UP सरकार के बड़ा फैसला: गैंडों के संरक्षण के लिए दुधवा में स्थापित करेगी दो नए गैंडा पुनर्वास केंद्र

UP सरकार के बड़ा फैसला: गैंडों के संरक्षण के लिए दुधवा में स्थापित करेगी दो नए गैंडा पुनर्वास केंद्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों के संरक्षण के लिए दो नए गैंडा पुनर्वास केंद्र बनाने का फैसला किया है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश के वन एवं वन्य जीव विभाग ने गैंडों और अन्य संकटग्रस्त वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास के संरक्षण के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्य योजना शुरू की है। 

बयान के अनुसार इस पहल के तहत लखीमपुर के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों के संरक्षण के लिए दो नए गैंडा पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे। बयान में कहा गया है कि इस परियोजना के लिए विभाग को एक करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है, जो प्रदेश में गैंडों और अन्य संकटग्रस्त वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास के दीर्घकालिक संरक्षण, उनकी निगरानी, औषधि और उपकरणों की खरीद के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

 बयान के अनुसार इसके अलावा स्थानीय लोगों को गैंडे व अन्य वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के कार्य में भी यह धनराशि इस्तेमाल होगी। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के उप निदेशक रंगाराजू ने बताया कि इस परियोजना के लिए एक करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। 

ताजा समाचार