बाराबंकी : टप्पेबाजी की वारदातों से बना भय का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जिले भर में फैल गया टप्पेबाजों का नेटवर्क, कुछ घटनाएं खुलीं तो तमाम अनसुलझीं  

बाराबंकी, अमृत विचार : आम नागरिकों व व्यापारियों के साथ टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती का रूप ले रही हैं। पुलिस ने कुछ घटनाओं का खुलासा भी किया पर टप्पेबाजी की घटनाएं तो बढ़ी हीं साथ ही इनके तौर तरीके भी समय समय पर बदलते रहे हैं। खासकर दिनचर्या के कामों से निकलने वाले वरिष्ठ नागरिक इन टप्पेबाजोें का आसानी से शिकार हो रहे। ऐसी घटनाओं का भय भी बराबर बना हुआ है। 

शहर में देवा रोड पर आनंद भवन स्कूल के पास महिला सुमन वर्मा के साथ बुधवार की शाम जो हादसा हुआ, वैसा ही हादसा करीब चार माह पूर्व एक बुजुर्ग के साथ यहीं पर हुआ था। दोनों ही घटनाओं में पीड़ित यह जान ही नहीं सके कि घटना के समय उन्हे हो क्या गया। होश आने पर वह सबकुछ खो चुके थे। इसी तरह शहर में पुलिस चौकी के पास व घंटाघर पर सर्राफा की दो दुकानों पर टप्पेबाजी करते हुए जेवर गायब कर दिए गए। यह सभी घटनाएं अब तक अनसुलझी हैं। इन घटनाओं के अलावा टप्पेबाजी की वारदातों की पूरी फेहरिस्त है जो यह साबित करने के लिए काफी है कि शहर हो या ग्रामीण इलाके, आमजन के साथ हो या फिर प्रतिष्ठान, किसी न किसी रूप में टप्पेबाजी आस पास ही हैं। फर्क इतना है कि वक्त के साथ इनके तौर तरीके बदलते रहते हैं। कुछ घटनाओं का खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ तो थपथपा लेती है लेकिन उसके ठीक बाद होने वाली वारदात खुलासों पर सवालिया निशान खड़ा करती आ रही है। वह भी तब जब अपराध के बढ़ते ग्राफ के साथ ही लोगों ने सीसीटीवी का इस्तेमाल भी बढ़ा दिया है।

सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए बड़ा सहारा बनी है इसके बावजूद अनसुलझी घटनाएं आमजन में भय पैदा करने के साथ ही टप्पेबाजों के हौसले बढ़ा रही हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि शहर तक सीमित टप्पेबाजी अब ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर चुके हैं। मोहम्मदपुर खाला, देवा, घुंघटेर, रामनगर, कुर्सी जैसे इलाकों में टप्पेबाजी की घटनाओं में कई के खुलासे हुए तो कई अनसुलझी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाओं का समय समय पर खुलासा होता रहा है। पुलिस की नजर ऐसी वारदातों पर बराबर बनी हुई है। अन्य वारदातों के खुलासे पर पुलिस काम कर रही। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद ली जा रही है।

तिरपाल काट ट्रक से चोरी का खुलासा, हाथ लगा शातिर

बाराबंकी चोर
देवा में तिरपाल काटकर ट्रक से ई रिक्शा पार्ट्स चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। टीम ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी का सामान व एक कार भी बरामद की। खास बात यह कि पकड़े गए शातिरों में लाल नीली बत्ती लगे वाहन का चोरी के दौरान इस्तेमाल करने वाला भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार निखिल सिंह पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह निवासी खिरिया बेलभरिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा ने पुलिस को बताया कि वह रचना क्रिएशन्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी धावा स्टेट नियर टाटा टेल्को थाना चिनहट लखनऊ में मैनेजर है। उसकी कम्पनी के ई-रिक्शा पार्ट्स फरीदाबाद हरियाणा से ट्रक से लोड करके चालक हरिओम लखनऊ ला रहा था। रास्ते में देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर जबरी कला बस स्टॉप के पास 12 जून की रात ट्रक खड़ा करके चालक सो गया। सुबह उठने पर देखा कि ट्रक का तिरपाल काटकर ट्रक से सामान चोरी कर लिया गया।

थाना देवा पुलिस टीम ने इस घटना में आदिल पुत्र बब्लू, बछराज पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम हुसैनमऊ, सद्दाम अली पुत्र कुर्बान अली निवासी मोहल्ला शेख-2 कस्बा व तीनों थाना देवा को रिट्स रिसॉर्ट, किसान पथ के पास से गिरफ्तार किया। इनके बताने पर चोरी से सम्बन्धित ई-रिक्शा के पार्टस, एक तमंचा, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयोग की गई अर्टिगा कार बरामद की गई। पूछताछ से पता चला कि इनका एक गैंग है, जिसका इस्तेमाल हाइवे पर खड़े ट्रकों को चिन्हित कर तिरपाल काटकर ट्रक से सामान चोरी में किया जाता है। यह लोग घटना करने के लिये किराये पर कार लेते हैं तथा ट्रकों से चोरी सामान को कम कीमत पर बेंच देते हैं। आदिल पूर्व में लखनऊ में ट्रकों से चोरी किये गये सामान को एसयूवी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर ले जाता था। वह थाना गोसाईगंज से गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है।

सीबीएन ने हेरोइन संग धरा तस्करी गिरोह का सदस्य 

नशा
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो बाराबंकी की टीम ने अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 260 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।

जिला अफीम अधिकारी करुण बिलग्रामी के नेतृत्व में यह कार्रवाई निवारक दल की ओर से की गई। जानकारी के अनुसार 18 जून को निवारक दल को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर एचपी पेट्रोल पंप के पास दबिश दी गई, जहां से नूर हसन खान 41 निवासी ग्राम अमौली तहसील तुलसीपुर पचपडवा जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से 260 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अंतरजनपदीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच जारी है। इस अभियान में जिला अफीम अधिकारी करुण बिलग्रामी, निरीक्षक मयंक साहू, कन्हैय्या लाल, उपनिरीक्षक विवेक, असद ज़फर, हवलदार रवि बाथम, सीटू यादव एवं नंदन झा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- सीएम योगी ने अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं

संबंधित समाचार