Basti News: नदी में नहाते वक्त दो लड़कों की डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र में कुआनो नदी में नहाते वक्त डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को लालगंज थाना क्षेत्र में कुआनो नदी के सूसीपुर निबवा घाट पर पांच दोस्त नहाने गए थे, इस दौरान अचानक पानी के तेज बहाव से दो किशोर प्रिंस (14) और शिव कुमार (17) डूब गए। 

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई और कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव नदी से बाहर निकाले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ेः Monsoon in UP: कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट

संबंधित समाचार