गोंडा: आपत्तिजनक हालत में प्रेमी के साथ मिली पत्नी, तो पति ने मांग धुल कर करवा दी आशिक से शादी, देखें Video
गोंडा, अमृत विचार। गोंडा जिले में खोंडारे थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पत्नी की बेवफाई देख पति ने उसकी मांग में भरे गए सिंदूर को बोतल में पानी लेकर धुल दिया और फिर पत्नी व उसके प्रेमी को बगल के मंदिर ले जाकर ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों का विवाह करा दिया। इसके बाद पत्नी अपनी बेटी को लेकर प्रेमी के साथ चली गयी।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। खोड़ारे थाना क्षेत्र के दान बहादुर डीह गांव के रहने वाले हरिश्चन्द्र के मुताबिक 15 वर्ष पहले उसकी शादी करिश्मा नाम की युवती से हुई थी। दोनों के एक बेटा व एक बेटी भी है।
हरिश्चंद्र ने बताया कि वह रोजी रोटी के सिलसिले में गैर प्रांत रहता था। उसके साथ ही बगल के गांव दौलतपुरग्रंट के महराजगंज मजरा निवासी शिवराज चौहान भी रहता था। इस जान पहचान की वजह से शिवराज का उसके घर आना जाना था। इसी बीच उसका पत्नी करिश्मा और शिवराज में नजदीकी हो गयी। वहीं तबीयत खराब होने पर जब हरिश्चन्द्र गांव लौटा तो उसे दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई।
हरिश्चंद्र के मुताबिक करिश्मा और शिवराज चौहान का प्रेम प्रसंग तकरीबन 2 सालों से चल रहा था। लेकिन उसे कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहा था। बृहस्पतिवार को जब वह दवा लेने के लिए घर से बाहर गया था तभी शिवराज चौहान उसके घर आ धमका। इसकी जानकारी गांव के एक युवक ने हरिश्चंद्र को दे दी। सूचना मिलने पर वह घर पहुंचा तो पत्नी को शिवराज के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसके बाद उसने पत्नी करिश्मा की शादी उसके आशिक शिवराज चौहान के साथ कराने का फैसला किया और बगैर देरी किए करिश्मा और शिवराज चौहान को अल्लीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर में ले जाकर गांव के लोगों की मौजूदगी में पंडित बुलाकर दोनों की शादी करवा दी। शादी कराने से पहले हरिश्चंद्र ने पत्नी करिश्मा को एक नल पर ले जाकर बोतल में पानी भरकर उसकी मांग में भरे सिंदूर को भी धोया।
मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी शिवराज ने पहले करिश्मा के मांग में सिंदूर भरा और फिर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनायी। शादी के बाद करिश्मा अपने प्रेमी के साथ चली गयी। पति द्वारा अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराए जाने फैसला लोगों के बीच कौतूहल का विषय रहा। वहीं इस संबंध में खोंडारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने कहा कि उन्हे इस तरह के किसी शादी की जानकारी नहीं है।
दो बच्चों की मां है करिश्मा, बेटी को साथ ले गई
प्रेमी संग ब्याह रचाने वाली करिश्मा दो बच्चों की मां है। उसका बेटा 11 वर्ष का है जबकि बेटी 9 साल की है। प्रेमी संग विवाह के बाद वह बेटी को अपने साथ ले गयी है। बेटा हरिश्चंद्र के पास है। हालांकि हरिश्चंद्र ने दोनों बच्चों को मांगा था लेकिन करिश्मा ने बेटी को देने से मना कर दिया।

हरिश्चन्द्र का आरोप: उसे व बेटे को जहर देकर मारने का प्रयास
पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग कराने के फैसले पर हरिश्चन्द्र ने कहा कि करिश्मा ने एक बार उसे जहर देकर मारने की कोशिश की तो दूसरी बार बेटे को भी जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की कोशिश की। बेटे व अपनी जान की खातिर उसने करिश्मा की शादी उसके प्रेमी के साथ कराने का फैसला किया। उसने कहा कि वह करिश्मा के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई भी नहीं करेगा।
यह भी पढ़ेः Vande Bharat News: भाजपा विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप, यात्री को पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला
