Vande Bharat News: भाजपा विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप, यात्री को पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

झांसी, अमृत विचारः निजामुद्दीन से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास में सीट बदलने को लेकर गुरुवार को बबीना के BJP विधायक और एक यात्री के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। झांसी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद करीब 7-8 लोगों ने कोच में घुसकर भोपाल जा रहे यात्री राजप्रकाश (50) की कथित तौर पर जमकर पिटाई की। आरोप है कि ये लोग विधायक के समर्थक थे। दूसरी ओर, विधायक ने भी जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश के एक पूर्व मंत्री ने इस घटना पर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है।

बबीना से विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी कमली सिंह और बेटे श्रेयांश सिंह के साथ वंदे भारत के एग्जीक्यूटिव कोच ई-2 में सफर कर रहे थे। उनकी सीट नंबर 8 थी, जबकि पत्नी और बेटे की सीटें क्रमशः 50 और 51 थीं। विधायक का कहना है कि सीट नंबर 49 और 52 पर बैठे यात्री अनुचित तरीके से पैर फैलाकर और खाना खाते हुए बैठे थे। विधायक ने एक यात्री से अपनी सीट बदलने का अनुरोध किया ताकि वह परिवार के साथ बैठ सकें। इस पर यात्री ने उनसे उलझते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

विधायक के गनर ने जब हस्तक्षेप किया तो यात्री ने उसे वर्दी उतारने की धमकी दी। स्थिति बिगड़ने पर विधायक कोच की गैलरी में चले गए। दोनों यात्रियों को लगा कि वह फोन पर उनकी शिकायत कर रहे हैं, जिसके बाद वे बाहर आकर विधायक से बहस करने लगे। विधायक का कहना है कि इस घटना से उनकी यात्रा बाधित हुई और परिवार को मानसिक तनाव झेलना पड़ा। झांसी स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे।

वहीं, उसी कोच में सफर कर रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र करते हुए दावा किया कि सीट नंबर 50 पर बैठे यात्री के साथ बाहर से आए 7-8 लोगों ने मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि, विधायक ने पिटाई की बात से इन्कार किया और कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ ट्रेन से उतरकर चले गए थे। जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विधायक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस ने वीडियो के साथ लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख मुकेश नायक ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि यात्री ने सीट नंबर 49 बदलने से मना किया तो बबीना विधायक के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर उसकी पिटाई कर दी। वीडियो में यात्री के नाक से खून निकलने की बात कही गई है। कांग्रेस ने इसे सुशासन की हकीकत बताते हुए सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ेः Monsoon in UP: कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट 

संबंधित समाचार