लखीमपुर खीरी: भाई-बहन से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मैगलगंज, अमृत विचार। पुलिस ने पखवाड़े भर पहले भाई-बहन से लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। खास बात यह है कि पुलिस ने महिला से लूटे गए जेवरों की बरामदगी नहीं कर सकी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है।

बता दें कि थाना मैगलगंज के गांव दीक्षितपुर निवासी अनिकेत छह जून को अपने छोटे भाई के साथ बहन प्रिंसी को उसकी ससुराल थाना मितौली के गांव भिकनापुर से विदा कराकर आ रहे थे। दीक्षितपुर गांव से पहले शाम करीब 05:10 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली थी। उनके साथ मारपीट कर बहन के पहने दोनों कानों के कुंडल, गले का हार लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने पीड़ित अनिकेत की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। 

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सीतापुर के थाना लहरपुर के गांव बेलवा निवासी पंकज और थाना खीरी के गांव लोनियनपुरवा निवासी छोटू को कठिना नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7210 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक रिंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि घटना में प्रकाश मे आए रंजीत कुमार निवासी चौवापुर थाना खीरी और अंशु तिवारी निवासी चौफेरी थाना शारदानगर की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार