कानपुर : सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर
उपायुक्त उद्योग हर महीने दूसरे व चौथे शुक्रवार को उद्यमियों से करेंगे संवाद
जिलाउद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने बिजली, सफाई का मुद्दा भी उठाया
Meeting of District Udyog Bandhu: जिला उद्योग बुधु की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक के दौरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश जारी हुए। इसी तरह उपायुक्त उद्योग को हर महीने दूसरे व चौथे शुक्रवार को उद्यमियों से संवाद करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव, सफाई व ट्रिपिंग का मुद्दा भी उठाया।
जिलाधिकारी जेपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्यमियों ने समस्याएं बताईं। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि जिलास्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा नही हो पाती है। इसके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। इस पर जिलाधिकारी ने उपयुक्त उद्योग को यह निर्देश दिया कि वे अब हर महीने दूसरे व चौथे शुक्रवार को उद्यमियों से संवाद करेंगे। इसी तरह उद्यमियों की ओर से कोपो इस्टेट के पदाधिकारियों ने को- ऑपरेटिव औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों व श्रमिकों के लिए वैकल्पिक मार्ग नहर के किनारे की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का मुद्दा उठाया।
इस पर यह भी बताया कि इसके लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को एफआईआर करानी थीञ लेकिन गोविंद नगर पुलिस ने पहले जांच करने को कहा था। इस पर जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी गोविंद नगर को बैठक से ही एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। बैठक के दौरान उद्यमी मनोज बंका ने भौती क्षेत्र में पीएसआईटी तथा भौतिक भीमसेन मार्ग के मध्य नेशनल हाईवे पर अंडर पास बनाए जाने के संबंध में समस्या बताई। इस पर परियोजना निदेशक ने कहा कि वहां मौजूद स्थिति 4 किलोमीटर में 3 पास पहले से ही मौजूद है। साईट के सामने फुटओवर ब्रिज है, जबकि नियमतः दो पास के मध्य 2 किलोमीटर का अंतर होना चाहिए। इसलिए कोई भी नया अंडर पास नहीं बन सकता।
बैठक में इस प्रश्न को निक्षेपित किया गया। उधर बजरंगबली औद्योगिक क्षेत्र निजी क्षेत्र होने के कारण नगर निगम ने क्षेत्र के अंदर काम कराने से इनकार किया। मामला निक्षेपित कर दिया गया। बैठक में उद्यमियों ने पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और हाई मास्ट लगाने और क्षेत्र के मुख्य नालों की सफाई कराने का मुद्दा उठाया। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा द्वारा कहा गया की मुख्य बड़े नालों का सफाई का काम हो रहा है। इसके बाद छोटे नालों का काम कराया जाएगा। पूरे क्षेत्र में लाइट भी जल्द ही लगाए जाने का भी आश्वासन दिया गया। बैठक में शिव कुमार गुप्ता, आईआईए से ममता शुक्ला, आलोक अग्रवाल, दिनेश बरसिया, मनोज शुक्ला, सतीश प्रकाश, सुरेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र अवस्थी सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।
जल्द बनाएं प्रस्तव
बैठक में फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने व्यापार नगर, इस्पात नगर औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा भी बताई। कहा कि क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत, नालियों का निर्माण, झाड़ियां की सफाई बहुत जरूरी है। बगैर इन सहूलियत के वहां पर व्यापार करना मुश्किल है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को प्रस्ताव बनाकर देने को कहा।
पानी निकासी में गोबर नहीं
बैठक में सुरेश गुप्ता खादी ने भौती स्थित कानपुर गौशाला की ओर से पानी निकासी का विषय उठाया। इस पर निर्णय हुआ की गौशाला पानी निकासी में गोबर बहाने से रोकेगी और जल भराव की समस्या का हल एनएचएआई कर देगी।
