Sitaare Zameen Par Vs Housefull 5: 'सितारे ज़मीन पर' ने पहले दिन मचाई धूम, 'हाउसफुल 5' को इतने करोड़ से दी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Sitaare Zameen Par Vs Housefull 5: सितारे ज़मीन पर बनाम हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'सितारे ज़मीन पर' आखिरकार 20 जून को सिनेमाघरों में उतर चुकी है। आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली है, जिसके साथ ही इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इतना ही नहीं, इसने 'हाउसफुल 5' को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘तारे ज़मीन पर’ के मुकाबले 'सितारे ज़मीन पर' की शानदार शुरुआत

'सितारे ज़मीन पर' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। आमिर खान ने तीन साल के अंतराल के बाद इस फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है और आते ही अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 11.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। विशेष रूप से, इस फिल्म ने अपनी पिछली फिल्म 'तारे ज़मीन पर' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को कई गुना पीछे छोड़ दिया। गौरतलब है कि 2017 में रिलीज हुई 'तारे ज़मीन पर' ने अपने ओपनिंग डे पर 2.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

'सितारे ज़मीन पर' ने 'हाउसफुल 5' को दी मात

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन अभिनीत 'हाउसफुल 5' ने दो हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई, लेकिन आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने सिनेमाघरों में कदम रखते ही इस फिल्म के कारोबार को धीमा कर दिया। जानकारी के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने शुक्रवार को महज 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरी ओर, 'सितारे ज़मीन पर' ने 11.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'हाउसफुल 5' को करारी शिकस्त दी। वहीं, अक्षय कुमार की यह फिल्म अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है और धीरे-धीरे यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।

'सितारे ज़मीन पर' की कहानी क्या है?

'सितारे ज़मीन पर' की कहानी गुलशन अरोड़ा (आमिर खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जुनूनी बास्केटबॉल कोच है। मुख्य कोच पर हमला करने के कारण उसे निलंबित कर दिया जाता है। सजा के तौर पर उसे दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का जिम्मा सौंपा जाता है। इसके बाद कहानी में कई भावनात्मक और हास्य से भरे पल आते हैं, जो दर्शकों को हंसाते और रुलाते हैं।

यह भी पढ़ेः Sonia Gandhi On Iran-Israel War: ‘ईरान भारत का पुराना सहयोगी, वहीं इजरायल...’, मिडिल ईस्ट में छिड़ी जंग पर सोनिया गांधी का सामने आया रिएक्शन

संबंधित समाचार