अब रीना सिंधु ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को फावड़े से काटा, दो दिन तक कार में लेकर घुमती रही लाश, वजह जान पुलिस भी हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुरादाबाद। उत्तराखंड के कोटद्वार जिले के जंगल में मिले शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। मृतक की पहचान मुरादाबाद निवासी 56 वर्षीय रविंद्र कुमार के रूप में हुई, जिसकी हत्या उसकी 36 वर्षीय पत्नी रीना सिंधु ने अपने प्रेमी परितोष कुमार के साथ मिलकर की थी। बिजनौर में हत्या के बाद पति की लाश के साथ वो दो दिन कार में प्रेमी के साथ घूमती रही और फिर उसे कोटद्वार के जंगलों में फेक दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रामगंगा विहार की कोठी बनी हत्या की वजह

पुलिस की पुछताछ में आरोपी रीना ने कबूल किया है कि उसका पति रविंद्र मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार में बना तीन मंजिला मकान बेचना चाहता था। इस मकान की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिससे हर महीने अच्छा किराया भी मिलता था। रीना इस फैसले के खिलाफ थी।

शराब पिलाने के बाद की हत्या

इसी दौरान उसकी मुलाकात फिजियोथेरेपी के मरीज परितोष कुमार से हुई। दरसअल रीना फिजियोथेरेपिस्ट भी थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। इसके बाद रीना ने परितोष के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सबसे बड़ी बात यह है कि रीना ने अपने पति से परितोष को अपना भाई बताया था। बताया जाता है कि रीना ने पहले अपने पति रविंद्र को बिजनौर में शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने कोटद्वार के जंगलों में रविंद्र को एसयूवी से फेंक दिया। 

पति को प्रेमी के घर बुलाया 

पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने रविंद्र कुमार की हत्या 31 मई के नगीना में पारितोष के घर पर की थी। पहले रीना पति को अपने प्रेमी के घर पर शराब पिलाई। फिर फावड़े से गले पर वार किया, इसके बाद अपने पति के छाती पर फावड़े से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद बात पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शव को कार में डालकर सबसे पहले उत्तराखंड के रामनगर के जंगलों में फेंकने का प्लान तैयार किया, मगर रामनगर के जंगल में मौका न मिलने की वजह से कोटद्वार चली आई। कोटद्वार में अपने प्रेमी परितोष की मदद से पत्नी ने अपने पति के शव को जंगलों में फेंक दिया। 5 जून को शव को बरामद किया गया पुलिस ने छानबीन करने के बाद रविंद्र कुमार की पहचान की।

भाई ने किया बड़ा खुलासा

17 जून को मृतक रविंद्र कुमार के भाई राजेश ने थाना कोटद्वार में तहरीर दी जिसमें इस बात का जिक्र किया कि उनके मृतक भाई रविंद्र कुमार का 2007 में अपनी पहली पत्नी आशा देवी के साथ अनबन हो गई, जिससे वह हरिद्वार आ गए और हरिद्वार में उनकी मुलाकात रीना सिंधु से हुई। 2010-11 में रीना सिंधु से उन्होंने दोबारा शादी कर ली थी। 

संबंधित समाचार