चित्रकूट: तीन अवर अभियंता निलंबित, सहायक अभियंता को नोटिस, निर्माणाधीन लघु सेतु की स्लैब गिरने का मामला

चित्रकूट: तीन अवर अभियंता निलंबित, सहायक अभियंता को नोटिस, निर्माणाधीन लघु सेतु की स्लैब गिरने का मामला

मऊ (चित्रकूट) अमृत विचार। मऊ-परदवां संपर्क मार्ग पर लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से जम्हौरा नाले पर बन रहे लघु सेतु की स्लैब ढह जाने के मामले में लोक निर्माण विभाग चित्रकूट के तीन अवर अभियंताओं को निलंबित किया गया है। प्रभारी सहायक अभियंता श्यामलाल को नोटिस दी गई है।

बताया जाता है कि शासन स्तर पर यह कार्रवाई की गई है। ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट किए जाने की तैयारी है। निलंबित किए गए अवर अभियंताओं में सिंधु राज, महेश यादव और प्रबल प्रताप सिंह हैं। गौरतलब है कि जम्हौरा नाले की एक स्पान पर मंगलवार को लिंटर डाला गया था और सुबह होते-होते यह ढह गया था। इस मामले में विभाग की काफी किरकिरी हुई। मामला शासन तक पहुंच गया।

 बताया जाता है कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लखनऊ भी तलब किए गए। शनिवार को तीन अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया। हालांकि इस निलंबन को लेकर विभाग के अवर अभियंताओं में रोष भी पनप रहा है। कुछ लोगों ने नाम छिपाते हुए आरोप लगाया कि उनके साथियों को बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए फंसाया जा रहा है।  गौरतलब है कि चित्रकूट के मऊ क्षेत्र के अंतर्गत बरहा कोटरा और घुरेहटा के बीच नाले पर निर्माणाधीन लघु सेतु की स्लैब रात में रखे जाने के कुछ ही घंटों बाद गिर गई थी।