कानपुर: DM-CMO विवाद पर बोले चंद्रशेखर- सीएमओ ईमानदार था, इसलिए निलंबित कर दिया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सांसद ने कहा- जातिगत जनगणना होनी चाहिए, पता चले किसकी जेब में क्या है

कानपुर, अमृत विचार। आजाद समाज पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने शहर आए भीम आर्मी प्रमुख, असपा के रा. अध्यक्ष व बिजनौर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कानपुर का सीएमओ ईमानदार था इसलिये निलंबित कर दिया गया।

सीएमओ को जातिसूचक गालियां दी गईं, उनको सिस्टम में आने का न्योता दिया गया, जब उन्होंने सिस्टम में आने से मना कर दिया तो उनको अपमानित करके हटा दिया गया। आधी सरकार उनकी तरफ है और आधी दूसरी तरफ है। उन्होंने कहा कि सीएमओ साहब अगर समाज के साथ रहेंगे तो आंख उठाने से पहले दूसरे लोगों को एक हजार बार चंद्रशेखर आजाद से लड़ना पड़ेगा। 

मोतीझील के लाजपत भवन में आयोजित पार्टी के 7वें प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत मिशन गायक सुदर्शन यादव ने अपने गीत से की। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं शुरू से कहता आया हूं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, इसके साथ ही आर्थिक आंकड़े भी जारी होने चाहिए। किसके पास कितना पैसा है, कितनी जमीन, कार, नौकरी, हेलीकॉप्टर हैं, कौन गरीबी में मर रहा है। इसकी भी जानकारियों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

उन्होंने 2027 में विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि पार्टी पूरे दम से चुनाव लड़ेगी, लेकिन चुनाव से पहले यूपी में जो गुंडाराज चल रहा है, उसे खत्म करना होगा। पंचायत चुनाव भी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। बिजली के निजीकरण व शिक्षामित्रों के संयोजन के लिए पार्टी आंदोलन करेगी। वह जल्द ही कौशांबी जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे और घटना की सीबीआई जांच कराने की भी मांग करेंगे। कानपुर के शताब्दी नगर में 50 झुग्गी झोपड़ियां जल गईं, लेकिन उनको मुआवजा नहीं दिया गया। इसकी भी लड़ाई लड़ी जाएगी। 

अभी तो 11 सम्मेलन और बाकी हैं

चंद्रशेखर ने कहा कि सहारनपुर से अस्तित्व बचाव भाईचारा बनाव प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत हुई। अभी 11 सम्मेलन और होने हैं। जिसका उद्देश्य दलितों, पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाना है। दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकार, आरक्षण, शिक्षा, रोजगार पर डाका पड़ रहा है। दलित, पिछड़ों को मार कर लटकाया जा रहा है।

कमजोरों के अस्तित्व बचाने, कमजोर वर्ग को जोड़ने, लोगों की समस्याओं को दूर करने और भविष्य की तैयारियों के लिए यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तोड़, कानपुर मुख्य मंडल प्रभारी रामगोपाल बाबू, मंडल प्रभारी धीरेंद्र कबीर, महानगर प्रभारी सुनील कुमार कोरी, बीएएसएफ मंडल प्रभारी अंकित कुमार, प्रदेश सहसंयोजक कौशल बाल्मिकी समेत 2 हजार लोग शामिल हुये।

संबंधित समाचार