शाहजहांपुर: जिले को मिलेगा अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान, नदियों-नालों के विकास की योजना पर मंथन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन व नगर आयुक्त के निर्देशन में अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान को लेकर नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कराया गया। इस दौरान एनआईयूए (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर) और कंसलटेंट फर्म लियो एसोसिएट्स की टीम ने नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर राजघाट, गर्रा नदी, हनुमतधाम, छठ घाट, खन्नौत नदी, एफएसटीपी, एसटीपी, अमृत सरोवर, एमआरएफ सेंटर और नालों आदि का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें एनआईयूए व लियो एसोसिएट्स की टीम द्वारा शाहजहांपुर में अर्बन रिवर मैनेजमेंट की दिशा में प्रस्तुतिकरण दिया गया। अर्बन प्लानर ने बताया कि प्रदेश के पांच शहरों—बिजनौर, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन, मिर्जापुर और शाहजहांपुर को योजना के तहत चयनित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदियों व नालों के विकास के लिए आवश्यक सूचनाएं शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर आगे की कार्यवाही को गति दी जा सके।
साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महानगर के अन्य क्षेत्रों में छोटे-छोटे एसटीपी प्लांट लगाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए जाएं, जिससे जल शुद्धिकरण के साथ-साथ भूजल स्तर को भी बढ़ाया जा सके। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर निगम के अन्य अधिकारीगण एवं अर्बन प्लानर सहित एनआईयूए व लियो एसोसिएट्स की टीम मौजूद रही।
