बलिया से ईरान की धार्मिक यात्रा पर गए पांच लोग फंसे, सपा सांसद ने मदद के लिए केंद्र को पत्र लिखा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया जिले के रसड़ा कस्बे से ईरान में धार्मिक यात्रा पर गए पांच लोग वहां फंसने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। सुरक्षित वापसी को लेकर परिजनों ने नरेन्द्र मोदी नीत सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। 

बलिया जिले के रसड़ा कस्बे के सैयद असद अली बकर, सैयद मोहम्मद मुजतबा हुसैन, सैयद मोहम्मद अन, शमा जहां और सैयद नज्मुसकिब धार्मिक यात्रा पर ईरान गए हैं और युद्ध के कारण ईरान की राजधानी तेहरान में फंस गए हैं। रसड़ा कस्बे के अतीफ ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके परिवार के ये सभी सदस्य 25 मई को जियारत करने के लिए इराक के बाद ईरान पहुंचे थे। 

उन्होंने बताया कि सभी लोग फिलहाल तेहरान के एक होटल में सुरक्षित हैं और उनका परिवार सभी के सकुशल देश वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है। अतीक ने बताया कि रसड़ा कस्बे के मशीउररहमान भी इनके साथ ही गए थे, लेकिन वह इराक से सात जून को ही भारत लौट आए। 

इस बीच, बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर तेहरान में फंसे रसड़ा के पांच लोगों की सकुशल भारत वापसी के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है। पांडेय ने कहा कि सभी लोग तेहरान में फंस गए हैं और युद्ध के कारण विमान सेवा बंद है, जिससे उनके भारत आने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से मदद की अपील की है। 

संबंधित समाचार