Bareilly: रेल यात्रियों की मुश्किल... इंटरलॉकिंग का काम रोकेगा दर्जनों ट्रेनों का संचालन
गोंडा-बाराबंकी सेक्शन में थर्ड लाइन के नॉन इंटरलाकिंग का होगा काम
बरेली, अमृत विचार। गोंडा-बाराबंकी सेक्शन में थर्ड लाइन के नॉन इंटरलाकिंग काम की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसकी वजह से गोरखपुर-अमृतसर समेत 10 ट्रेनें रद्द रहेगी, जबकि जननायक समेत 21 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। इसके अलावा सुशासन एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट रहेगी।
उत्तर रेलवे मुख्यालय ने गोंडा में तीसरी रेललाइन निर्माण के चलते ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इसकी वजह से मुरादाबाद रूट की कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 25 से 30 जून तक तीन दिन के लिए रद्द रहेगी। गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का 29 जून, शाहजहांपुर-सीतापुर पैसेंजर का 2 से 4 जुलाई और सीतापुर सिटी-गोंडा का 28 जून से 4 जुलाई तक संचालन निरस्त रहेगा। इसके अलावा समर स्पेशल अमृतसर-छपरा एक्सप्रेस के दो फेरे रद्द रहेंगे।
रेल अधिकारियों के अनुसार अमृतसर जननायक (15211-12),अमृतसर-सहरसा जनसाधारण (15532), डिब्रूगढ़ प्रेस (15904), मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति (12557), अवध असम (15910), बाघ एक्सप्रेस (13019), अंत्तयोदय एक्सप्रेस (22551), मोरध्वज (14692), लोहित एक्सप्रेस (15651-52), अमृतसर जनसेवा (14617-18), शहीद एक्सप्रेस (14673-74), अमरनाथ एक्सप्रेस (15098), गोरखपुर-आनंद विहार (15057-58), आनंद विहार-सहरसा (15530) और सहरसा-आनंद विहार (05577-78) ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार एनआई वर्क के चलते मंडल में कई रेल गाड़ियों के संचालन में फेरबदल किया गया, बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें एक से तीन दिन तक प्रभावित रहेगी।
