बदायूं: सांड़ से टकराई बाइक...घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिसौली, अमृत विचार। खेत से लौटते समय एक बुजुर्ग की बाइक के सामने छुट्टा सांड़ आ गया। बुजुर्ग की बाइक सांड़ से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाली बिसौली में कस्बा के मोहल्ला बुध बाजार निवासी लालाराम (60) खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई में उनकी जमीन थी। उन्होंने अपनी जमीन बटाई पर दी थी। 20 जून को वह बटाईदार से मिलने गए थे। जहां से वह देर शाम बाइक से वापस लौट रहे थे। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के रानेट चौराहे पर एक छुट्टा सांड़ अचानक सड़क पर आ गया। 

उनकी बाइक सांड़ से टकरा गई। हादसे में लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन शनिवार देर इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित समाचार