कानपुर : सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी से 99 हजार की ठगी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने का झांसा देकर बनाया शिकार  

कानपुर, अमृत विचार। सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी से साइबर ठग ने 99 हजार रुपये की ठगी की है। साइबर फ्राड ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने को कहा। रुपये ट्रांफसर करने के बाद ठगी का एहसास हुआ। इस पर मामले की शिकायत कर्नलगंज थाने में की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की है।

कोहना के परशुराम वाटिका निवासी सेवानिवृत्त कर्नल वीरेंद्र नाथ त्रिवेदी की पत्नी अरुणा ने थाने में दी तहरीर के माध्यम से बताया कि उनके पास रिलायंस नियान लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी है। उसी संबंध  में उनके पास एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर प्रीमियम जमा करने के लिए कहा।

बातचीत में उसने फ्राड का एहसास ही नहीं होने दिया और उसके झांसे में आकर उन्होंने 27 और 28 मई को कई बार में 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद भी आरोपी ने अतिरिक्त रुपयों की मांग की। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने तत्काल इसकी शिकायत कर तहरीर दी। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की जा रही है।

बिजली न आने पर पोस्ट की टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज 

बिजली आए या न जाए। अगर जिंदाबाद-मुर्दाबाद या विभाग के लिए कोई टिप्पणी की तो मुकदमा हो सकता है। ग्वालटोली थाने में एक ऐसी ही रिपोर्ट दर्ज हुई है। हालांकि यह भी है कि जो टिप्पणी की गई वह अभद्र है। बिजली न आने पर फेसबुक पर की गई टिप्पणी पर केस्को के अधिशासी अभियंता सर्वेश पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

शहर की बिजली व्यवस्था बिगड़ी है। उसे सुधारने के बजाय विभाग टिप्पणी करने वाले उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करा रहा है। अधिशासी अभियंता की तहरीर के अनुसार बीती 13 जून को केस्को के फेसबुक पेज पर एडवोकेट अंकुर शर्मा नाम की फेसबुक आईडी से उर्जा मंत्री व केस्को के खिलाफ टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया गया। चोर केस्को कानपुर न फोन उठाते है और न अपनी आदत से बाज आ रहे है। अंधाधुध बिजली कटौती से लोग बेहाल हो रहे हैं। सारे जनप्रतिनिधियों के वादे हुए झूठे साबित हो रहे हैं, सब बेहाल हैं। केस्को मुर्दाबाद, ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद।

वहीं प्रवीण शुक्ला की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया कि ऊर्जा मंत्री अगर आप जिंदा हो, आपकी आत्मा आपके शरीर में हो तो कानपुर की जनता का दुख देखो। इस टिप्पणी को बिजली विभाग ने गंभीरता से लिया और ग्वालटोली थाने में पोस्ट के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर कार्रवाई हुई। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- आत्मघाती कदम : घरेलू कलह में महिला सहित दो ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार