Lucknow University की पहली महिला कुलसचिव बनी डॉ. भावना मिश्रा, संभाला पदभार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने कार्यभार संभाला लिया। अभी तक वह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर सेवाएं दे रही थीं। वह लविवि की 54वीं कुलसचिव होंगी। लंबे समय से कार्यवाहक कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी कामकाज देख रहे थे।

शनिवार को उन्होंने कुलपति प्रो. आलोक राय की मौजूदगी में प्रभारी से कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. भावना लखनऊ विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव और उपकुलसचिव रह चुकी हैं। डॉ. भावना एक दशक से अधिक समय से लखनऊ के विश्वविद्यालयों में सेवाएं दे रही हैं। कार्यवाहक कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी विश्वविद्यालय में 2 अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। परीक्षाओं की सुचिता सुनिश्चित करने से लेकर प्रशासनिक कार्य जिम्मेदारी उनके पास थी। इसके चलते शासन ने भावना मिश्रा को लखनऊ विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ेः फिसड्डी निकली यूपी की टीम, ऑनलाइन और डिजिटल काम में चमका बिहार, मिशन कर्मयोगी योजना के आंकड़ों से हुआ चौकाने वाला खुलासा

संबंधित समाचार