Fifa Club World Cup 2025: 10 खिलाड़ियों वाली रियल मैड्रिड ने क्लब विश्वकप पचुका को हराया, 3-1 से दी मात

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चार्लोट। 10 खिलाड़ियों वाली रियल मैड्रिड ने फीफा क्लब विश्वकप 2025 में ग्रुप एच के अपने मुकाबले में मैक्सिको की पचुका को 3-1 से हराया। मैड्रिड ने रविवार रात बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सात मिनट बाद ही वेनेजुएला के स्ट्राइकर सॉलोमन रोंडन को बॉक्स के बाहर आखिरी डिफेंडर के रूप में फाउल करने के लिए सीधा रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद मैड्रिड को मैच 10 खिलाडियों से खेलना पड़ा। एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद रियल मैड्रिड ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जूड बेलिंगहैम ने 35वें मिनट में मैड्रिड के लिए गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। 

मैड्रिड ने हाफटाइम से ठीक पहले एक और गोलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। फेडेरिको वाल्वरडे ने 70वें मिनट में मैड्रिड के लिए तीसरा गोल किया। इससे दस मिनट बाद इलियास मोंटिएल ने पचुका के लिए एक गोल किया। इस जीत के साथ रियल मैड्रिड के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। रियल मैड्रिड गुरुवार को फिलाडेल्फिया में आरबी साल्जबर्ग से मुकाबला करेगी। 

यह भी पढ़ेः मुंबई को बाय-बाय कहेंगे पृथ्वी शॉ... MCA को लिखा पत्र, नए सत्र से पहले मांगा NOC

 

संबंधित समाचार