रामपुर : दिल्ली के युवक की हत्या के मामले में छह पर रिपोर्ट दर्ज

दोस्त व होटल प्रबंधक पर हुआ मुकदमा दर्ज 

रामपुर : दिल्ली के युवक की हत्या के मामले में छह पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। दिल्ली के युवक की कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में 19 की रात मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले तहरीर दी थी। हालांकि मामले को स्वाभाविक मानकर चल रही है, लेकिन पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मोहम्मद अजान खान, अबीर उल्लाह खान, कामरान खां, क्वालिटी रेस्टोरेंट का कार्टस संचालक, क्वालिटी रेस्टोरेंट व कार्टस का प्रबंधन और एक अज्ञात सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

दिल्ली के बुद्ध बिहार फेस निवासी सुजीत सिंह का कहना है कि बेटा आर्यन राज जो 4 जून को अपने मुंबई में रहने वाले मोहम्मद अजान खान उनके घर पर आया था। जो कि मूल रूप से गंज थाना क्षेत्र के दो महेला रोड निवासी है। दोपहर में अजान खान के दोस्त मुंबई से आरव, आर्यन और अनुश दिल्ली उनके आवास पर आ गए थे। मेरे बेटे सहित छह लोग दिल्ली से रामपुर होते हुए नैनीताल भवाली गए थे। घर से हमारी पत्नी  को भी लेकर जा रहे थे, लेकिन आर्यन के दोस्तों ने मनाकर दिया था। 10 जून को दिल्ली छोड़ने की बात कहीं थी। जिसके बाद आर्यन के तीन दोस्त दोपहर को आ गए थे। उसके बाद मुंबई चले गए थे। आर्यन कुछ दोस्तों के साथ रामपुर में रुक गया था। 20 जून को मेरे बेटे से वीडियो कॉल के माध्यम से कॉल करवाई गई, जहां वह बीमार था। जब तक हम लोग रामपुर पहुंचे तो पता चला कि उसका शव रामपुर जिला अस्पताल में रखा है।

मृतक के पिता ने कहा कि शक है कि इन लोगों ने हत्या की है। कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद अजान खान, अबीर उल्लाह खान, कामरान खां, क्वालिटी रेस्टोरेंट का कार्टस संचालक, क्वालिटी रेस्टोरेंट व कार्टस का प्रबंधक और एक अज्ञात सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 19 जून को 18 वर्षीय दिल्ली निवासी युवक आर्यन का शव रामपुर स्थित एक होटल में मिला था। उसके दोस्तों द्वारा ही सूचना दी थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। उसके बाद दोस्तों और होटल मालिक सहित छछ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले  की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत होना है, बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मृत मिली बुजुर्ग महिला