बलरामपुर : नशेड़ी युवक ने ब्लेड से खुद काटा अपना गला

बलरामपुर : नशेड़ी युवक ने ब्लेड से खुद काटा अपना गला

अमृत विचार : स्थानीय नगर के वीर विनय चौराहा के निकट सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक नशेड़ी युवक ने ब्लेड से खुद का गला काट लिया। वह सड़क पर गिर गया। गले से खून निकलता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया। युवक होश में था, जो स्वयं के एचआइवी पाजिटिव होने की बात कह रहा था। इसी डर से किसी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ने उसे हाथ तक नहीं लगाया।

बताते हैं कि वीर विनय चौराहा स्थित यातायात पुलिस बूथ के निकट देर शाम कुछ युवक नशे में धुत होकर आपस में विवाद कर रहे थे। इसी बीच एक युवक कहीं से ब्लेड लेकर आया और अपना हाथ व गले पर चला दिया। उसके हाथ व गले से खून बहने लगा। कुछ पलों में वह सड़क पर गिर गया। यूपी डायल 112 की गाड़ी थी, लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने उसे हाथ नहीं लगाया। एंबुलेंसकर्मियों ने घायल युवक को लादकर जिला मेमोरियल अस्पताल अस्पताल पहुंचाया।

वहां उसे उतारकर इमरजेंसी तक लेकर गए, लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने गले में टांका तो दूर, उसे हाथ तक नहीं लगाया। चूंकि युवक नशे में था, इसलिए चिल्लाते और उलाहना देते हुए निकल गया। वहीं अस्पताल स्टाफ का कहना था कि इस तरह का नाटक नशेड़ी युवक आए दिन करता रहता है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. शारदा रंजन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र के बाहर बताता रहा।

यह भी पढ़ें:- UP Board : गड़बड़ी में फंसे दो बाबू, सीबीआई को पूछताछ की अनुमति