Lucknow Murder : सौतेले पिता ने बेटी को चाकू से गोदकर की हत्या, मां भी घायल

Lucknow Murder : सौतेले पिता ने बेटी को चाकू से गोदकर की हत्या, मां भी घायल

अमृत विचार, लखनऊ : महानगर कोतवाली अंतर्गत विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक सौतेले पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला। इस दौरान बेटी को बचाने आई उसकी मां भी हमले में घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, रेखा राजपूत विज्ञानपुरी कॉलोनी में अपनी 19 वर्षीय बेटी सिमरन के साथ रहती हैं। रेखा के पहले पति की मौत के बाद उन्होंने एक साल पहले विकास चंद्र पाडेय से दूसरी शादी की थी। सोमवार रात करीब पौने आठ बजे विकास भी रेखा के घर पर मौजूद था। इसी दौरान विकास और सिमरन में विवाद हो गया, जिसके बाद विकास ने सिमरन पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की मां रेखा राजपूत ने आरोपी विकास चंद्र पांडेय से दूसरी शादी की थी। इस रिश्ते और विरासत को लेकर विवाद हुआ, जिस पर आरोपी ने युवती की चाकू से वारकर हत्या कर दी।

मां बेटी

पूछताछ में सामने आया कि सिमरन का अक्सर उसके सौतेले पिता से विवाद होता था। इसके पहले भी दोनों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी। विकास का टोकना सिमरन को अच्छा नहीं लगता था। यही नहीं, विकास कोई काम नहीं करता था और वह रेखा की प्रॉपर्टी पर हक जमाता था। उसकी नजर रेखा की संपत्ति पर थी और वह आए दिन प्रापर्टी की विरासत को लेकर भी सिमरन से उसका झगड़ा करता था।

वारदात के बाद विज्ञानपुरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेखा के पहले पति डॉक्टर थे, लेकिन पुलिस ने इस संबंध में जब पता किया तो इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। सिमरन एमिटी यूनिवर्सिटी से बीसीए की छात्रा थी और उसकी हत्या से परिवार में शोक की लहर है।

पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने चाकू बरामद किए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी और आरोपी को सजा दिलाने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें:- इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला : नाबालिग की संरक्षता में बदलाव की आवश्यकता

ताजा समाचार

'नेताओं को गालियां, महिला को अश्लील इशारे', नशे में धुत व्यक्ति ने लखनऊ मेट्रो में किया हंगामा, वीडियो वायरल  
यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़