UP weather: धूप-छांव की बीच उमस भरी गर्मी, अगले 4 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे । ठंडी हवाएं चल रही हैं। कई इलाकों में बारिश हुई। दिन में कई बार बारिश के साथ धूप-छांव की स्थिति बनी रही। बारिश से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं कुछ इलाकों में धूप के चलते उमसभरी गर्मी भी रही। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री रहा यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून के चलते अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। 24 और 25 जून को अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके बाद बारिश का दौर हल्का होगा। 28 जून से बादलों की गरज चमक के साथ धूप छांव की स्थिति देखने को मिलेगी। इस दौरान उमसभरी गर्मी बढ़ेगी। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बादलों के गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
