रामपुर: डीजल लेने निकले किसान की सड़क हादसे में मौत
रामपुर,अमृत विचार। डीजल लेने जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद का मझरा निवासी 40 वर्षीय भगवत सरन पेशे से किसान है। वह सोमवार शाम को डीजल लेने के लिए के लिए निकले थे। घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
