मुजफ्फरनगर : सड़क किनारे जूस पी रहे लोगों पर रेत से लदा ट्रक पलटा, 1 की मौत, 7 लोग घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे गन्ने का जूस पी रहे लोगों पर रेत से लदा ट्रक पलटने से एक युवक की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सचिन (30) के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना नई मंडी थाना क्षेत्र में बिलासपुर कट के पास हुई और हादसे में चार मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रूपाली राव ने संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। राव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़े : पत्नी से अवैध संबंध के शक में मजदूर की हत्या, आपस में कहासुनी के चलते ईंट से कूचा सर

संबंधित समाचार