'मुझे भारतीयों के लिए प्रेरणा बनना है...', जानें Axiom-4 मिशन से पहले शुभांशु शुक्ला ने और क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

फ्लोरिडा। कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ गया, जिसका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। Ax-04 मिशन (Axiom-04 Mission) के तहत अमेरिका के फ्लोरिडा से 4 अंतरिक्ष यात्री आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे। इनमें भारत के शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के गगनयान मिशन का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इसरो ने उन्हें Ax-04 मिशन के लिए चुना।

2006 में बने वायुसेना का हिस्सा

शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 को हुआ था। जून 2006 में शुभांशु भारतीय वायुसेना (IAF) की फाइटर विंग में शामिल हुए। शुभांशु को युद्धक नेता और अनुभवी टेस्ट पायलट के रूप में 2000 घंटे का उड़ान अनुभव है। वायुसेना में रहते हुए उन्होंने सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एन-32 जैसे लड़ाकू विमान उड़ाए हैं।

1 (18)

रूस में लिया एक साल का प्रशिक्षण

शुभांशु शुक्ला ने 2019 में रूस की राजधानी मॉस्को में यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर (Yuri Gagarin Cosmonaut Training Center) से एक साल का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद 27 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला के नाम की घोषणा की थी।

शुभांशु ने साझा किया अनुभव

Ax-04 मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला बेहद उत्साहित हैं। 1984 के बाद वह पहले भारतीय होंगे जो अंतरिक्ष में कदम रखेंगे। Ax-04 मिशन ने शुभांशु का एक यूट्यूब वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उनकी खुशी साफ झलकती है। शुभांशु ने वीडियो में कहा-

1 (17)

मुझे फ्लोरिडा आने से ठीक एक सप्ताह पहले ही पता चला कि मैं Ax-04 मिशन का हिस्सा बनने जा रहा हूं। मैं इस मिशन के लिए बहुत ही उत्साहित था। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि पहली बार मुझे अंतरिक्ष में उड़ान भरने का मौका मिला है। उस वक्त मुझे समझ नहीं आया कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं?
शुभांशु शुक्ला

यह भी पढ़ेः Axiom-4 Space Mission: भारत के लिए ऐतिहासिक दिन आज, शुभांशु शुक्ला ने भरी स्पेस के लिए उड़ान

संबंधित समाचार