भारत के निचले क्रम को दो बार आउट करना रहा निर्णायक: बेन स्टोक्स

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लीड्स। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट में भारत पर 5 विकेट से मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने भारत के निचले क्रम को दो बार सस्ते में समेटा। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की। हालांकि, स्टोक्स ने कहा कि मैच का रुख तब उनकी ओर हो गया था, जब उनके गेंदबाजों ने भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, “यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। बड़े स्कोर इसका सबूत हैं। लेकिन मैच का निर्णायक पल था जब हमने भारत के निचले क्रम को दो बार आउट किया। इस वजह से हम उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक पाए और हमें ऐसा लक्ष्य नहीं मिला, जिसे हासिल करना मुश्किल होता।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने उन्हें 450-500 रनों तक नहीं पहुंचने दिया, जो एक समय संभव लग रहा था।” भारत ने पहली पारी में आखिरी 6 विकेट 41 रनों के भीतर और दूसरी पारी में आखिरी 6 विकेट 34 रनों के भीतर गंवा दिए।

स्टोक्स ने कहा, “371 रनों के लक्ष्य के लिए अच्छी शुरुआत जरूरी थी। विकेट बचाकर खेलना महत्वपूर्ण था। डकेट और क्रॉली ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह तारीफ के काबिल है। दोनों ने एक-दूसरे के पूरक बनकर खेला। दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन ने गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी की।”

यह भी पढ़ेः Axiom-4 Mission: स्पेस से शुभांशु शुक्ला का सामने आया पहला मैसेज, कहा- 'जय हिंद, जय भारत मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा बताता है...'

संबंधित समाचार