गोंडा: पिता-पुत्र ने लगाई सरयू नदी में छलांग, बेटे की मौत: बीमारी और तंगहाली ने छीनी ज़िंदगी की उम्मीद
गोंडा, अमृत विचार : गरीबी और बीमारी की दोहरी मार से जूझ रहे एक पिता-पुत्र ने बुधवार को त्रिमुहानी घाट पर स्थित सरयू नदी में छलांग लगा दी। इस हृदय विदारक घटना में जहां बेटे की डूबकर मौत हो गई, वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ से पिता की जान बचा ली गई। घटना की जानकारी मिलते ही परसपुर थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों कलवारी गांव के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील करनैलगंज के थाना कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत कलवारी गांव निवासी अरविंद गोस्वामी लंबे समय से बीमारी से परेशान थे और आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी। इन हालातों से तंग आकर उन्होंने अपने बेटे नवनीत गोस्वामी के साथ पसका स्थित त्रिमुहानी घाट पर जाकर नदी में छलांग लगा दी। नदी में छलांग लगाते ही वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अरविंद को बाहर निकाल लिया और तत्काल परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
लेकिन जब तक नवनीत को निकाला जाता, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी पसका सावन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पिता पुत्र दोनों लोगों को नदी से बाहर निकाला गया, जिनमें से नवनीत की मौत हो गई। वहीं पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : बाराबंकी : डंपर की चपेट में आए बाइक सवार तीन युवक, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल
