देवरिया में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, दो लाइन हाजिर, इस वजह से हुआ एक्शन
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार की रात कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के खुखुन्दू थाने में तैनात उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह, सिपाही जगन्नाथ राम और सिपाही पंकज शुक्ला को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है।
इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने भलुअनी थाने में तैनात उप निरीक्षक कमलेश कुमार शारदा और सलेमपुर में तैनात सिपाही रोहित यादव को लाइन हाजिर किया है।
