लखीमपुर खीरी: तीन कालम....खीरी और मैगलगंज के दो घरों में लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। चोर रोज ताले चटका रहे हैं, लेकिन पुलिस लकीर पीटती रह जाती है। थाना खीरी के गांव सहजनी में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नकद और करीब तीन लाख के जेवर चोरी कर लिए। थाना खीरी क्षेत्र में 72 घंटे में यह तीसरी बड़ी चोरी की घटना है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव सहजनी निवासी माता प्रसाद ने बताया कि करीब 10 दिन पहले वह पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था। घर पर ताला लगा था। बुधवार को जब वह घर आया तो मेन गेट के ताले टूटे देख अनहोनी की आशंका हुई। जब घर के अंदर पहुंचा तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे। सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और बक्से खुले थे। उनमें रखी नकदी, जेवर आदि सामान गायब था। चोर घर में रखी खाने-पीने की सामग्री, राशन आदि भी ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यूपी 112 पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। मकान मालिक माता प्रसाद ने बताया कि चोर घर में रखे 50 हजार रुपये, राशन और करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

पीड़ित ने गांव के दो लोगों पर चोरी का शक जताया है। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बख्तियारपुर गांव में ढाई लाख के जेवर चोरी
गांव बख्तियारपुर निवासी मनोज ने बताया कि बुधवार की रात वह घर के अंदर अगले कमरे में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर घर में घुस आए और अन्य कमरों में रखी अलमारियों और बक्सों का ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पांच बजे पुत्री सोकर उठी और झाड़ू लगाने कमरे में पहुंची। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

संबंधित समाचार