कानपूर में व्यापारी के घर आठ लाख की चोरी, दिनदहाड़े उड़ाए जेवर, पड़ोसियों पर जताया शक
कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज में व्यापारी के घर का ताला तोड़कर चोर दिनदहाड़े नगदी व जेवर समेत करीब आठ लाख का माल पार कर ले गए। चोरी का पता चलते ही व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पड़ोसी पर संदेह जताया है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज की है।
अनवरगंज के बांसमंडी निवासी वकास अपने छोटे भाई नसीब के साथ रहते हैं। वकास ने पुलिस को दी सूचना के अनुसार 23 जून को वह घर में ताला लगाकर दोनों भाई दुकान गए थे। दोपहर करीब तीन बजे के बाद जब लौटे तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा था। मकान के अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर टूटा था।
चोर अलमारी से 70 हजार रुपये और सोने व चांदी के जेवर समेत करीब आठ लाख का माल ले गए हैं। पुलिस पूछताछ में वकास ने पड़ोसी पर संदेह जताया है। अनवरगंज पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। फिलहाल शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।
ये भी पढ़े : Urmila murder case: बेटे ने कबूला, मां की डांट पर आपा खो दिया था, चुनरी से मां का गला कसकर बेड में था डाला
