रामपुर: सड़क हादसे में स्कूटी सवार चौकीदार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिलासपुर, अमृत विचार। गुरुवार रात किसी अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार चौकीदार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी है।

बिलासपुर थाना क्षेत्र के डिबडिबा के मोहल्ला सुभाष कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय बख्शीश सिंह चौकीदारी करते थे। गुरुवार रात वह ड्यूटी खत्म करके इलेक्ट्रिक स्कूटी से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में गांव डिबडिबा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर राहगीरों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सबसे पहले नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। मगर यहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

इलाज के दौरान शुक्रवार की तड़के उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहा कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। उधर,अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रुद्र-बिलास पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव सुभाषनगर कॉलोनी निवासी चौकीदार  हादसे में मौत हो गई। शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार