Monsoon In UP: राजधानी समेत कई जिलों में तेज धूप और उमस, कल से बदलेगा मौसम, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस का माहौल रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून से मानसून फिर से सक्रिय होगा और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है। यह बारिश दक्षिणी जिले सोनभद्र से शुरू होकर अन्य क्षेत्रों में फैलेगी। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर सहित दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही, 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मानसून के आगमन के बाद से पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में केवल बूंदाबांदी या बादलों की आवाजाही से लोगों को निराशा हुई है और उन्हें उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, ललितपुर, आगरा, मथुरा, मैनपुरी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौजूदा मौसमी स्थिति दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पहुंचने के लिए अनुकूल है। 29 जून से सोनभद्र से शुरू होकर मानसूनी बारिश फिर से तेज होगी, और प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर जैसे पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ेः UP NEWS: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रक से टक्कर, तीन यात्रियों की मौत
