रामपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल
बिलासपुर, अमृत विचार। बाइक सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना शीशगढ़ के गांव रूस्तमनगर निवासी चंद्रपाल का 20 वर्षीय पुत्र निखल शुक्रवार की दोपहर अपने ही गांव के रहने वाले दोस्त संतविंदर और मुनीश के साथ बाइक द्वारा स्वालेपुर गांव में आम तोड़ के लिए आया था। शाम करीब छह बजे वह तीनों दोस्त बाइक द्वारा वापिस घर की तरफ लौट रहे थें तभी बेगमाबाद गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने तेजगति से आ रहे एक पिकअप ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर बैठें तीनों दोस्त घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी चालक मय वाहन के मौका पाकर फरार हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल संतविंदर और मुनीष को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
