लखीमपुर खीरी: ओदरहा के दो घरों से नकदी समेत चार लाख के जेवर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था को धता बताते हुए शुक्रवार की रात गांव ओदरहा के दो घरों पर धावा बोल दिया। चोर अलमारी व बक्सों आदि का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये की नकदी और करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

गांव ओदरहा निवासी राजकुमार और दयाशंकर का मकान साधन सहकारी समिति के पीछे है। शुक्रवार की रात चोर घर के बाहर बने शौचालय के सहारे छत पर आ गए और जीने के रास्ते घर के अंदर दाखिल हो गए। कमरों के अंदर रखी अलमारियों, सुटेक, बक्सों आदि का ताला तोड़ दिया। चोरो दोनों घरों से करीब 20 हजार रुपये की नकदी और करीब चार लाख रुपये के जेवर चोरी कर भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई। 

कमरों में बिखरा सामान देख परिवार वालों के होश उड़ गए। घरों की महिलाएं रोने-बिलखने लगी। सूटेकस और बक्से गांव के बाहर खेत में खाली बरामद हुए हैं। सूचना पर मितौली पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षण कर परिवार वालों और आसपास के ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। 

पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उधर चोरी की वारदात होने के बाद से ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार