रामबन में 150 फुट गहरी खाई में गिरा ट्रक, दुर्घटना में ड्राइवर सहित दो की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक ट्रक का ड्राइवर रामबन के बनिहाल इलाके में नचलाना पहुंचने पर अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन 150 फुट गहरी खाई में गिर गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई की और बचाव अभियान शुरू किया। वाहन के चालक राजू भट (40 वर्ष) की इस हादसे में मौत हो गयी जो उधमपुर जिले के चक रेखवाला का रहने वाला था। उसके अलावा इस हादसे मेें सूरज (30 वर्ष) की मौत हो गयी।
ये भी पढ़े : कड़ी सुरक्षा के बीच गुंडिचा मंदिर पहुंचा बलभद्र का रथ, पहले दिन ही 600 श्रद्धालु हुए घायल
