बहराइच: मंदिर परिसर में बेकार पड़े हैंडपंपों को सही कराने की ग्रामीणों ने उठायी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के विकास खण्ड शिवपूर में स्थित बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लगे चार हैंडपंप बेकार पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मंदिर परिसर में लगे हैंड पंपों को सही कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते सभी प्राणियों को पानी की अति आवश्यकता है। इस मनोकामना सिद्ध मंदिर में जलाभिषेक व स्नान ध्यान करने वाले श्रद्धालुओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वर्तमान में मंदिर परिसर में लगे चार इंडियामार्का हैंडपंप बेकार पड़े हैं, जिनमें से पानी नहीं आ रहा है। पानी न मिलने से मंदिर आने वाले आगंतुकों को काफी अधिक परेशानियां होती हैं। 

ग्रामीणों ने बीडीओ शिवपुर से मांग की है कि बेकार पड़े हैंड पंपों को सावन से पूर्व सही कराया जाए। साथ ही मांग की कि बूढ़ेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर की साफ़ सफ़ाई के लिए संपूर्ण सावन के एक माह तक दो सफ़ाई कर्मियों की तैनाती श्रावणी मेला के तहत करवा दी जाए। 

वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बूढ़ेश्वरनाथ के मुख्य गेट बाबूपुरवा से लेकर बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर तक का रास्ता जो काफी टूटा-फूटा व जर्जर हुआ है, एवं श्रावण माह में जिस पर हज़ारों की संख्या में कांवडियों का आगमन होगा, उसे जल्द ही सुदृढ़ करवाने व मंदिर परिसर में सौंदरीकरण तथा इंटरलॉकिंग की भी मांग को पूरी किया जाए। 

मांग प्रदर्शन में अशोक कुमार गिरी, सतीश कुमार, रामनरेश यादव, संदीप कुमार, बबलू सिंह, पेशकार गिरी आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उपरोक्त समस्या निदान के संबंध में खंड विकास अधिकारी शिवपुर से जरिये दूरभाष जानकारी लेने का प्रयास किया गया किंतु उनका फोन नहीं उठा।  

संबंधित समाचार