भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- इंदिरा गांधी ने बदला था, संविधान का मूल ढांचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आपातकाल के दौरान एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि इससे साबित होता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ की थी और यह कांग्रेस के मुंह पर एक तमाचा है। 

भाजपा के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 25 जून 2025 को देश में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे हुए हैं। वह 30 दिसंबर 1975 का ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ का अंक लेकर आये थे जिसमें छपा था कि ‘श्रीमती इंदिरा गांधी संविधान का मूल ढांचा बदलना चाहती हैं।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा,“ आज जो हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं कि हम संविधान बदलना चाहते हैं। उनके मुंह पर यह ‘एक तमाचा’ है।’ 

उन्होंने अखबार की इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि श्रीमती गांधी मानती थीं कि संविधान भारत के लोगों की वास्तविक भावना को प्रकट नहीं करता है और इसीलिए वह बदलाव करना चाहतीं थीं। श्रीमती गांधी ने वकीलों के एक कार्यक्रम में यह सवाल भी पूछा था कि क्या भारत का यह संविधान भारत के लोगों को वाकई में ‘सर्व’ करता है।

उन्होंने इसका पता लगाने की भी बात कही थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आपातकाल की कुप्रथा पर चर्चा इसलिए जरूरी है ताकि दोबारा दोहराने का दुस्साहस नहीं किया जा सके। कांग्रेस को आगे आकर भूल को स्वीकार करना चाहिए।  

संबंधित समाचार