साले की शादी में दिए उधार की रकम मांगना पड़ा महंगा: ससुराल पक्ष ने पीटा, पुलिस ने 4 के खिलाफ दर्ज किया केस
सुलतानपुर, अमृत विचारः कोतवाली क्षेत्र के तवक्कलपुर नगरा गांव में एक व्यक्ति को अपने साले की शादी में उधार दिए पैसे वापस मांगना भारी पड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने ससुराल पक्ष को बुलाकर पति की पिटाई करवा दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित प्रमोद रंजन ने बताया कि उसने अपने साले की शादी में 20 हजार रुपये ऑनलाइन उधार दिए थे। आरोप है कि चार जून की रात करीब 9 बजे जब उसने पैसे वापस मांगे तो पत्नी ममता कुमारी से विवाद हो गया।
इसके बाद पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया। आरोप है कि सुरेश कुमार, विपिन कुमार, आशा देवी और ममता कुमारी ने मिलकर प्रमोद की लात-घूंसे और डंडे से पिटाई की। इतना ही नहीं, पीड़ित को यह धमकी भी दी गई कि अगर उसने शिकायत की तो उस पर दहेज उत्पीड़न का केस लगवाकर जान से मरवा दिया जाएगा।
प्रमोद रंजन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जौनपुर जिले के सरपतहा थाना अंतर्गत सारी गांव निवासी सुरेश कुमार, विपिन कुमार, आशा देवी और पत्नी ममता कुमारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : सुलतानपुर: जेठानी ने पेटीकोट से गलाघोट कर की थी देवरानी की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार
