Barabanki News: बिजली, पानी और शिक्षा की समस्याओं पर हुई चर्चा, अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। हरख ब्लॉक स्थित पटेल सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। जिला पंचायत सदस्य रामबरन वर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का मुद्दा उठाया। 

उन्होंने बताया कि 25 हजार किसानों को किस्त मिल रही है। लेकिन 5 हजार किसानों की किस्त केवाईसी और भूमि सत्यापन के कारण रुकी है। एडीओ कृषि सुरेंद्र कुमार इस विषय पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। ग्राम प्रधानों ने स्कूलों के विलय से उत्पन्न समस्या पर चिंता जताई। स्कूलों के मर्ज होने से बच्चों को 1.5 से 2 किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ रहा है। प्रधानों ने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग भी रखी। 

पंडरी के बीडीसी प्रतिनिधि इजहार ने राष्ट्रीय पर्वों पर बीडीसी सदस्यों को स्कूलों में आमंत्रित न करने का विषय उठाया। जल जीवन मिशन के तहत खुदी सड़कों की समस्या पर जेई आशीष त्रिवेदी ने तीन माह में समाधान का आश्वासन दिया। बिजली व्यवस्था को लेकर भी कई शिकायतें आईं। ग्राम बोजा में 15 दिनों से खराब ट्रांसफार्मर की समस्या और बहलोलपुर गौशाला में बिजली कनेक्शन की मांग प्रमुख रही। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गौशाला में जल्द बिजली कनेक्शन का आश्वासन दिया। 

इस मौक पर बीडीओ हरख प्रीति वर्मा, ब्लाक प्रमुख रवि रावत, जिला पंचायत सदस्य रामबरन वर्मा, एडीओ पंचायत ब्रजेश कुमार, मीना श्रीवास्तव, पंचायत सचिव के के सिंह, नवीन सिंह, अक्षिता अस्थाना, संस्कृता भटनागर, शैलजा तिवारी, आकाश पटेल, नवीन मित्तल ग्राम प्रधान चट्टान सिंह, मोहम्मद अकील, मोतीलाल, राम प्रकट यादव, कुलदीप शर्मा, राजेन्द्र कुमार वर्मा आदि ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

संबंधित समाचार