Bareilly: भोर में छापा, दिन में कार्यालय बुलाकर होता है सेटिंग-गेटिंग का खेल
बरेली, अमृत विचार। शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए वर्टिकल व्यवस्था में एचआर टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल दो संविदा कर्मचारी क्षेत्र में चेकिंग करने के बाद जिन लोगों के मकान में बिजली चोरी पकड़ी जाती है, उन्हें अपना नंबर देकर कार्यालय बुलाते हैं। इसके बाद लेन-देन तय करके मामलों का निस्तारण कराते हैं। पकड़े जाने के डर से एसडीओ तथा जेई ने संविदा कर्मचारियों को मोहरा बना रखा है। पूर्व में कई बार शिकायत होने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लाइन लॉस कम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एचआर टीम गोलमाल कर रही है। माॅर्निंग रेड के बहाने शहर में सुबह ही 4 से पांच बजे के समय टीम चेकिंग करने निकल जाती है। इसमें एसडीओ और जेई के साथ संविदा कर्मचारी तथा कुछ निजी लोग भी शामिल होते हैं। चेकिंग में जिसके घर में बिजली चोरी पकड़ी जाती है, उसे टीम में शामिल दो संविदा कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर देकर दोपहर बाद रामपुर गार्डन स्थित कार्यालय आने की बात कहते हैं। इसके बाद सौदा तय करके बिजली चोरी के मामले का निस्तारण कर दिया जाता है। जो उपभोक्ता पैसे नहीं दे पाते उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी जाती है। पिछले दिनों भी एक वाटर प्लांट पर चोरी पकड़े जाने के बाद टीम ने छोड़ दिया था। अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन उस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
टीम में शामिल एक एसडीओ पर पहले भी लग चुके आरोप
एचआर टीम में शामिल एक एसडीओ पर पहले भी विजिलेंस के साथ संयुक्त चेकिंग के बाद बिजली चोरी छोड़ने के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्हें उपखंड से हटाकर दूसरे कार्यालय में तैनात किया गया था, लेकिन अब उन्होंने खुद को बचाने के लिए टीम में शामिल संविदा कर्मचारियों का सहारा ले रखा है।
चेकिंग के दौरान दहशत में महिला की जा चुकी जान
शहर के मोहल्ला कांकर टोला में विजिलेंस टीम ने 2023 जुलाई में बिना इंस्पेक्टर की मौजूदगी में एक घर में दबिश दी थी। इसमें दहशत में आकर सरवर जहां नाम की महिला की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत हार्टअटैक की वजह से होना बताई गई थी। इस मामले में एसपी विजिलेंस ने शहर आकर जांच की थी। विजिलेंस इंस्पेक्टर समेत पूरी टीम का बाहर तबादला कर दिया था।
खुद को अधिवक्ता बताने वाला युवक भी टीम में शामिल
एचआर टीम में शामिल एक युवक खुद को अधिवक्ता बताता है, जबकि वह हर रोज एचआर टीम के साथ माॅर्निंग रेड की कार्रवाई में शामिल होता है। आरटीआई एवं सोशल एक्टिविस्ट मुहम्मद खालिद जिलानी ने भी पिछले दिनों अधिकारियों से शिकायत करके कहा था कि खुद को अधिवक्ता बताने वाला युवक बिजली चोरी के मामलों का पैसे लेकर निस्तारण कराता है। उन्होने बार कौंसिल से भी कार्रवाई की मांग की थी।
एजाज नगर गौटिया में 10 जगह पकड़ी गई बिजली चोरी
शनिवार की सुबह एचआर और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से जगतपुर सबस्टेशन के एजाजनगर गौटिया में माॅर्निंग रेड की। इसमें 93 बिजली कनेक्शन चेक किए गए, जिसमें 10 जगह पर टीम को बिजली चोरी होते हुए मिली। उसके बाद बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
ये भी पढ़ें-Bareilly: वन विभाग की टीम ने की कांबिंग...तेंदुए का नहीं लगा सुराग
