Bareilly: बंदरों के झुंड ने महिला को छत से दिया धक्का...खाली प्लाट में गिरने से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। थाना आंवला क्षेत्र के रामनगर निवासी 45 वर्षीय रजनी देवी उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गईं जब सुबह छत पर कपड़े उतारने के दौरान बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बंदरों ने उन्हें धक्का दिया जिससे महिला पास के एक खाली प्लॉट में गिर पड़ी। घटना में उनके दोनों पैरों में फैक्चर होने के साथ शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं।

रजनी देवी के पति रमेश चंद्र ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की है। उनकी पत्नी कपड़े उतारने छत पर गई थीं। तभी अचानक बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर महिला को नजदीकी सीएचसी केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल महिला का उपचार जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में लोगों के बीच बंदरों का खौफ बना हुआ है।

संबंधित समाचार