मुरादाबाद: पांच लाख की नकदी और जेवर लेकर सगी बहने फरार...पड़ोसी युवक पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में बाजार से सामान लेने गई दो सगी बहने अचानक लापता हो गई। दोनों बहनों की मां ने पड़ोसी युवक पर बहलाफुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर मझोला थाना पुलिस ने पड़ोसी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि दो बेटी, जिसमें एक बालिग और एक नाबालिग है। बीती 22 जून की दोपहर घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। जब काफी तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो 24 जून को कमलेश थाना मझोला पहुंची और पुलिस को दोनों बेटियों के गुम होने की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बजाय उन्हें थाने से भगा दिया। बाद में पड़ोसियों से पता चला कि मोहल्ले में रहने वाला युवक रंजीत सैनी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। 

और खुद भी अपने घर से फरार है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसकी बड़ी बेटी की हाल ही में गोद भराई हो चुकी थी और शादी की तैयारी के लिए उसने बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर घर में रखे थे। आरोप है कि दोनों बेटियां मंगलसूत्र, कुंडल और नकदी लेकर गायब हुई हैं। पीड़िता ने आशंका जताई है कि उसकी बेटियों के साथ कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने नामजद आरोपी रंजीत सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: पतंग में डोर की जगह बंधा था तार...करंट लगने से झुलसा बालक

संबंधित समाचार