मुरादाबाद: पतंग में डोर की जगह बंधा था तार...करंट लगने से झुलसा बालक
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति लाइनपार एकता कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय शुभम हाई टेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
एकता कॉलोनी में बने मकानों की छत से छह फीट ऊपर से सीतापुरी विद्युत केंद्र से जा रही हाईटेंशन लाइन के तारों में फंसी पंतग की लटकी डोर को शुभम पुत्र रमेश के पकड़ते ही डोर में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। करंट से उसकी चीख निकलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, बताया कि पतंग में डोर की जगह लोहे का तार बंधा था। जिो पकड़ने से शुभम को करंट लग गया। उसके पिता के अनुसार बच्चे की हालत गंभीर है।
