Basti News: संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत, आवारा कुत्तों ने शव को नोचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा थानाक्षेत्र के टेढ़ीकुईयां गांव मे रविवार को एक 12 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र के टेढ़ीकुईयां गांव के सिवान में रहमानीनूर (12) निवासी बेलहर कला जनपद संतकबीरनगर जो अपने मामा तुफैल अहमद के घरटेढ़ी कुईयां मे आयी थी रविवार को गांव के आवारा कुत्तों द्वारा उसको नोचा जा रहा था। 

जब गांव वाले कुत्तों को बालिका का शव नोचते हुए देखे तो कुत्तो को वहां से मारपीट कर भगा दिया गया लेकिन तब तक रहमानीनूर की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचनापाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम कैमरे की निगरानी में करायी जायेगी तथा हर पहलुओं की जांच किया जायेगा। 

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गांव के लोगो से पूछताछ मे पता चला है कि गांव के आवारा कुत्तों का झुण्ड टहलता रहता है और पिछले वर्षं ऐसे ही एक बुजुर्ग पर हमला करके उनको घायल कर दिया था जिससे उनकी भी इसी स्थिति मे मौत हो गयी थी।

रविवार की सुबह एक लड़के को आवारा कुत्तों ने काट लिया है जिसको इलाज के लिए चिकित्सालय मे इलाज के लिए भेजा गयाहै। प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है कि कुत्तों के हमले से बालिका की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। 

संबंधित समाचार