लखीमपुर खीरी: घोसियाना में दो घरों से 1.30 लाख की नकदी और चार लाख के जेवर चोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फरधान, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के गांव घोसियाना देवकली में शनिवार की रात चोरों ने दो घरों पर धावा बोल दिया। नकब लगाकर घर में घुसे चोर 1.30 लाख रुपये की नकदी और करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

गांव घोसियाना देवकली निवासी नजीर ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। रात में किसी समय चोरों ने कमरे की पीछे वाली दीवार में नकब लगा दी और घर में घुस आए। चोर घर में रखे बक्से उठा ले गए। बक्सों में एक लाख रुपये की नकदी और करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर थे। चोरों ने उसके भाई मुस्तकीम के कमरे में रखी अलमारी और बक्सों का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब वह लोग सोकर उठे और कमरे में गए तो नकब देख उनके होश उड़ गए।

उधर चोरों ने इसी गांव के अलताब के घर को भी अपना निशाना बनाया। नकब लगाकर घर में दाखिल हुए चोर 30 हजार रुपये की नकदी और करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह तलाश करने पर नजीर के घर से चोरी हुए बक्से पड़ोस के खेत से खाली बरामद हुए। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार