लेसा के दो एई पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज, आय से अधिक संपत्ति की जांच
अमृत विचार, लखनऊ : लखनऊ विद्युत प्रशासन में बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां लेसा के चौक और ठाकुरगंज में कार्यरत दो सहायक अभियंताओं पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति की रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई प्रमुख सचिव गृह के आदेश पर सतर्कता अधिष्ठान की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई।
सतर्कता अधिष्ठान की जांच में पाया गया कि दोनों सहायक अभियंताओं ने अपनी वैध आय से अधिक रुपये खर्च किए। पहले सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह गुर्जर ने ठाकुरगंज में तैनाती के दौरान सभी वैध स्रोतों से कुल 66,02,421 रुपये अर्जित किए, जबकि उनके परिवार के भरण-पोषण पर 75,88,087 रुपये खर्च किए गए, जो आय के सापेक्ष 12,52,666 रुपये अधिक है। दूसरे सहायक अभियंता जय प्रकाश भारतीय ने विनवि खंड चौक लेसा मध्यांचल में तैनाती के दौरान खुलेआम भ्रष्टाचार किया। उन्होंने वैध स्रोतों से कुल 1,07,52,999 रुपये अर्जित किए, जबकि उनके परिवार के भरण-पोषण पर 1,46,12,333 रुपये खर्च किए गए, जो वैध आय से 38,59,334 रुपये अधिक है।
शासन भेजी रिपोर्ट :- सतर्कता अधिष्ठान ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद शासन की अनुमति मिलने पर दोनों के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ सेक्टर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच अभी भी जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : जेल से रिहा होते ही दलालों ने बनाई रील, सोशल मीडिया पर वायरल...
