लखनऊ : जेल से रिहा होते ही दलालों ने बनाई रील, सोशल मीडिया पर वायरल...

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार लखनऊ : लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में दलाली के आरोप में गिरफ्तार किए गए 6 लोगों ने जेल से रिहा होने के बाद एक वीडियो बनाया, जिसमें वे हंसते और अपनी शर्ट का कॉलर ऊपर उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में आरोपी हरियाणवी गाने '...खबर सुनी कि कुछ गुंडे आ गए दिल्ली में' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सभी आरोपी हंसते और कॉलर उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जेल के मुख्य द्वार पर बनाया गया है, जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, वायरल हो रही रील्स की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वहीं, लखनऊ सुपरिंटेंडेंट जेल भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें इस वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो देखने के बाद जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेल प्रशासन इस बात की जांच करेगा कि आरोपियों ने जेल के अंदर कैसे इस तरह का वीडियो बनाया।

दो दिन पहले हुई थी रिहाई

यह घटना दो दिन पहले की है, जब इन आरोपियों को एसजीपीजीआई अस्पताल के गेट नंबर-1 पर दलाली करने के मामले में जेल भेजा गया था। अब इस वीडियो के सामने आने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे आरोपियों ने जेल के अंदर इस तरह का वीडियो बनाया। पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में बाइकर्स गैंग का आतंक, सचिवालय अधिकारी की पत्नी समेत दो को लूटा

संबंधित समाचार