कौशांबी में डबल मर्डर से सनसनी: प्रेमी युगल का खेत में खून से लथपथ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक खेत से प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने चरवा थानाक्षेत्र के गोहानी गांव में एक खेत से प्रेमी युगल के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान गोरेलाल (38) व गुड्डी देवी (40) निवासी गोहानी के रूप में हुई है। खेत के कीचड़ से लथपथ शव मिले हैं। शरीर में चोट के निशान है। हत्या का कारण की पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक गुड्डी देवी भिखारी लाल का पुरवा गांव की रहने वाली थी और अपने पति से अलग मायके में रह रही थी। वहीं गोरेलाल गौहनी गांव का निवासी था, जिसकी पत्नी भी उससे अलग रहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था।
मामले की जानकारी मिलते ही कौशांबी के एसपी राजेश कुमार और प्रयागराज के आईजी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहनता से जांच की। एसपी ने बताया कि दोनों शराब के आदी थे और शनिवार देर शाम मोटरसाइकिल से जाते हुए भी देखे गए थे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेम प्रसंग के साथ-साथ अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
