लखनऊ : निजी मेडिकल स्टोर के दलालों को चिन्हित करने में केजीएमयू फेल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

तीमारदार को सस्ते में दवा दिलाने का झांसा देते हुए वीडियो वायरल

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के लारी कॉर्डियोलॉजी में सारा दिन निजी मेडिकल स्टोरों के दलाल सक्रिय रहते हैं। तीमारदार के हाथ में पर्चा देखते ही घेर लेते हैं। एचआरएफ से भी सस्ती दवाएं देने का झांसा देकर तीमारदारों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं।

सबसे बड़ी बात यह सब खुलेआम होता है। ऐसे में केजीएमयू के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका होना लाजमी है। कई बार ऐसे वीडियो वायरल होने और समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होने के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। रविवार को इसका एक और वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दलाल तीमारदार को एचआरएफ से सस्ती दवाएं दिलाने का झांसा देता है। पेश है तीमारदार और दलाल के बिच हुई बातचीत के प्रमुख अंश...

दलाल- एचआरएफ पर दवाएं नहीं मिली क्या।
तीमारदार - एचआरएफ पर एक दवा नहीं मिली है।

दलाल- हमारा मेडिकल स्टोर नजदीक में है, छूट पर दवाएं मिल जाएंगी,
तीमारदार- ये पर्चा देखिए तीसरे नंबर की दवा कितने रुपये में मिलेगी।

दलाल- अभी पर्चा मेडिकल स्टोर पर भेजकर पूछवाता हूं।
तीमारदार - कितना समय लगेगा।

दलाल - 15 मिनट में दवाएं मिल जाएंगी।
दलाल - पर्चे में तीसरे नंबर की दवा की 30 गोली 1900 रुपये की हैं, आप 1500 दे देना।

तीमारदार - दवाओं पर छूट कितने रुपये की दे रहें।
दलाल- 25 फीसदी तक

तीमारदार - ऑनलाइन ये दवा और सस्ती दिख रही है।
दलाल- ऑनलाइन खरीदी गई दवा पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

तीमारदार -ठीक अपना नंबर दे दो आप, जरूरत होगी बताएंगे।
दलाल- मेरा नंबर इस विजटिंग कार्ड में है, फोन कर ले सस्ती दवाएं मिल जाएंगी।


अमृत विचार की खबर पर थोड़े दिन हुई थी सख्ती, फिर पहले जैसे हालत

समाचार पत्र की कटिंग

अमृत विचार ने अप्रैल महीने में स्टिंग कर इसका खुलासा किया था। फजीहत से बचने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने दलालों के प्रवेश पर रोक लगा दी। गार्ड से लेकर पुलिस ने निगरानी के निर्देश दिए थे। कुछ दिनों तक दलाल एचआरएफ काउंटर पर नहीं आए मगर गेट के बाहर जमावड़ा लगाए रखते थे। समय बीतते ही व्यवस्था फिर से पटरी से उतर गई। अब एचआरएफ काउंटर पर पूरी तरह से निजी मेडिकल स्टोर के दलालों ने कब्जा कर रखा है।

हर दिन लाखों रुपये का खेल, एचआरएफ काउंटर पर नहीं मिलती है पूरी दवा

लारी कार्डियोलॉजी के एचआरएफ काउंटर पर निजी मेडिकल स्टोर के दलालों का कब्जा है। एचआरएफ पर दवाएं न मिलने पर निजी मेडिकल स्टोर संचालक के दलाल मरीजों को बहलाकर ले जा रहे हैं। हर दिन करीब तीन से चार लाख रुपये का कारोबार एचआरएफ काउंटर पर खड़े दलाल कर रहे हैं। इसकी एवज में उन्हें मोटा कमीशन मिल रहा है।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ.केके.सिंह ने बताया है कि पूर्व में शिकायत मिलने पर दलालों के प्रवेश पर सख्ती की गई थी। अब दोबारा से संज्ञान में आया है। सोमवार को इन्हें चिन्हित कराया जाएगा। जल्द ही लारी की नई बिल्डिंग की शुरुआत होने वाली है। यहां दलालों का घुस पाना संभव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:-लेसा के दो एई पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज, आय से अधिक संपत्ति की जांच

संबंधित समाचार