Bareilly: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शहर में दौरा...जानिए कहां लागू होगा रूट डायवर्जन
बरेली, अमृत विचार। आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। उनके दौरे को लेकर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर में सुबह 4 से शाम 4 बजे तक रूट डायवर्जन लागू किया है। इस दौरान शहर के कई इलाकों में भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि किसी तरह की कोई समस्या न आए इसके लिए डायवर्जन किया गया है। जिन इलाकों में राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां आम वाहनों की आवाजाही को सीमित किया गया है। बिलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, 100 फुटा पूर्वी रोड, गांधी उद्यान और महादेव पुल से त्रिशूल एयरफोर्स, डेलापीर और आईवीआरआई की तरफ किसी भी भारी वाहन या रोडवेज बस को जाने की इजाजत नहीं होगी।
इसके साथ ही बड़ा बाईपास से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन बिलवा, विलयधाम और नवदिया झादा होते हुए इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक जा सकेंगे। रोडवेज बसें सेटेलाइट बस स्टैंड तक जाएंगी और यहीं से वापस लौटेंगी। दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाली बसें किला पुल, चौपुला चौराहा और पुराने बस अड्डे तक पहुंचेंगी।
छोटे वाहनों का सुबह 8 बजे से डायवर्जन
सुबह 8 बजे से कार, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहनों को बैरियर-दो से डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा, नैनीताल रोड या आईवीआरआई की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। जो वाहन बैरियर-दो से शहर में आना चाहते हैं, उन्हें 100 फुटा, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर और सेटेलाइट होते हुए भेजा जाएगा। इज्जतनगर तिराहे से आईवीआरआई की ओर जाने वाले ऑटो-ई रिक्शा कुदेशिया पुल और अंडरपास से होकर राजेन्द्र नगर के रास्ते आ-जा सकेंगे। गांधी उद्यान से डेलापीर जाने वालों को संजय नगर, सेलेक्शन पॉइंट, डीडीपुरम और राजेन्द्र नगर से होकर भेजा जाएगा। डेलापीर से आईवीआरआई जाने वाले वाहन झूलेलाल द्वार से राजेन्द्र नगर होते हुए कुदेशिया अंडरपास के रास्ते जा सकेंगे।
